" कोरियन सीखें " ब्लॉग की पहली पोस्ट लिख रहा हूँ | एक और बात कहना चाहूंगा कि टेढी मेढ़ी लिपि को देखकर न डरें। कोरियन एक बहुत ही सरल भाषा है (खासकर हिन्दी जानने वालों के लिए) और अगर आप रोज आधे घंटे भी अभ्यास करें तो आप इस भाषा को कुछ ही दिनों में सीख सकते हैं । कोरियन दक्षिण और उत्तर कोरिया की आधिकारिक भाषा है और इसे बोलने वालों की संख्या ८ करोड़ के लगभग है | इस भाषा का विकास १४४३ ई० में किंगसेजोंग के शासन के दौरान हुआ | इस भाषा की लिपि हांगल (Hangul 한글) है । कोरियन में 한 (हान/Haan) का अर्थ होता है - कोरिया या महान और 글(गल/geul) का अर्थ होता है - लिपि। इस प्रकार हांगल का अर्थ हुआ - "महान लिपि" या "कोरियन लिपि"। तो आइये सबसे पहले कोरियन कि लिपि हंगल सीखते हैं :-