Posts

Showing posts from May, 2009

कोरियन सीखें 4 - शब्दों को पढ़ना शुरू करें

उम्मीद है कि अब आप कोरियन अक्षरों को पढ़ना सीख गए होंगे। आइये थोडा अभ्यास करें। 기 ------------------- खी 거 ------------------- खौ 구 ------------------- खू 나 ------------------- ना 뉴 ------------------- न्यू 냐 ------------------- न्या

कोरियन सीखें ३ - सिलेबल सरंचना और उच्चारण

अबतक हम वर्णमाला लिखना सीख चुके हैं और स्वरों(vowels) का उच्चारण(pronunciation) भी सीख चुके हैं पर अब तक हमने व्यंजन वर्णों(consonants) का उच्चारण नही सीखा है। कोरियन भाषा में व्यंजनों के उच्चारण शब्द में उनकी स्थिति के अनुसार बदलते रहते हैं। इसलिए उच्चारण को सही तरीके से समझने से पहले कोरियन की सिलेबल संरचना को समझना जरूरी है। आज हम कोरियन सिलेबल की सरंचना का अध्ययन करेंगे। सिलेबल किस प्रकार बनते हैं यह जान लेने के बाद आप कोरियन शब्दों को आसानी से पढ़ और लिख पायेंगे।