Posts

Showing posts from January, 2009

कोरियन सीखें 2 - लिखने का तरीका

Image
कोरियन में अक्षरों को लिखने के लिए निश्चित स्ट्रोक आर्डर होता है | हालांकि एक बार भाषा पर पकड़ हो जाने पर आप इसे किसी भी तरह से लिख सकते हैं पर प्रारम्भ में स्ट्रोक के नियमों का पालन करना चाहिए | व्यंजन (CONSONANTS)

कोरियन सीखें - पहला दिन

" कोरियन सीखें " ब्लॉग की पहली पोस्ट लिख रहा हूँ | एक और बात कहना चाहूंगा कि टेढी मेढ़ी लिपि को देखकर न डरें। कोरियन एक बहुत ही सरल भाषा है (खासकर हिन्दी जानने वालों के लिए) और अगर आप रोज आधे घंटे भी अभ्यास करें तो आप इस भाषा को कुछ ही दिनों में सीख सकते हैं । कोरियन दक्षिण और उत्तर कोरिया की आधिकारिक भाषा है और इसे बोलने वालों की संख्या ८ करोड़ के लगभग है | इस भाषा का विकास १४४३ ई० में किंगसेजोंग के शासन के दौरान हुआ | इस भाषा की लिपि हांगल (Hangul 한글) है । कोरियन में 한 (हान/Haan) का अर्थ होता है - कोरिया या महान और 글(गल/geul) का अर्थ होता है - लिपि। इस प्रकार हांगल का अर्थ हुआ - "महान लिपि" या "कोरियन लिपि"। तो आइये सबसे पहले कोरियन कि लिपि हंगल सीखते हैं :-